In Bihar, the corona is steadily gaining momentum and the government is not able to succeed even after all the efforts. Still, the government of Nitish Kumar is claiming that the government is taking many strict steps. In such a situation, Bihar Health Minister Mangal Pandey told what the government is doing to deal with the corona.
बिहार में कोरोना लगातार रफ्तार पकड़ रहा है और सरकार तमाम कोशिशों के बाद भी सफल नहीं हो पा रही है. अभी भी नीतीश कुमार की सरकार दावा कर रही है कि सरकार कई सख्त कदम उठा रही है. ऐसे में बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने बताया कि सरकार कोरोना से निपटने के लिए सरकार क्या कर रही है.
#BiharCoronaCases #MangalPandey #oneindiahindi